/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/04/Black-magic-ritual-1432638735_835x547-1628079885.jpg)
कई तांत्रिक हैं जो ऐसे ही घुमते रहते हैं। गांव गांव शहर शहर घूमने का इनका काम होता है। कई मामले ऐसे सामने आए हैं जो वशीकरण के हैं। कई अंधविश्वास में कई बच्चों को मौत दे दी जाती है। इसी तरह से एक हैरान कर देने वाला दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां तांत्रिक ने तंत्र मंत्र की हदें पार कर दी हैं। बता दें अपनी उम्र बढ़ाने के लिए अनोखे तंत्र-मंत्र का सहारा लिया।
जालौन जनपद के डकोर क्षेत्र में तांत्रिक ने एक कब्र से बच्ची की लाश निकाली और उस पर फूल सहित कई अन्य चीजें चढाकर तंत्र मंत्र पढ़ना शुरू कर दिया। जब इस बात की जानकारी गाँव वालों को हुई वे मौके पर पहुंचे लेकिन तांत्रिक मौके से भाग निकला। डकोर के गांव जैसारीकला में तांत्रिक एक बच्ची का शव कब्र से निकालकर जादू टोना कर रहा था।
मृतका के पिता ने पुलिस को लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राम जैसारीकला के रहने वाले नूर खां की 12 साल की बेटी की कुछ दिन पहले बीमारी से मौत हो गई थी। बच्ची के शव को गाँव के पास के कब्रिस्तान में दफना दिया था। उसी रात गांव का ब्रजबिहारी कब्रिस्तान पहुंचा। उसने बच्ची की कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला और जादू टोना करने लगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |