आज मैरी क्रिसमस (Christmas) का त्योहार है। आज के दिन यीशू से प्रार्थना की जाएगी। ओमीक्रॉन (Omicron) के मद्देनजर कई चर्च के बंद होने से लोग बाहर से ही प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं। कई सेंटा क्लॉज बनकर लोगों के चेहरे पर खुशियां ला रहे हैं और साथ ही गरीबों की गिफ्ट देते हुए उनको खुशियों का हकदार बना रहे हैं।

जानकारी दे दें कि अशोक प्लेस स्थित रोमन कैथलिक चर्च (Roman Catholic Church) के बाहर सेल्फी प्वॉइंट बनाए गए, जहां उन्होंने परिवार व दोस्तों के साथ सेल्फी ली। राजधानी के सबसे पुराने सेंट जेम्स चर्च (St. James Church) के पादरी प्रतीक पिल्लई ने बताया कि चर्च में प्रार्थना को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। लोगों की संख्या भी निर्धारित की गई है। पहले जहां प्रार्थना में 300 से अधिक लोग शामिल होते थे, वहीं अब यह संख्या 80 से 100 कर दी गई है।

ऑनलाइन प्रार्थना (online prayer)-

लोगों की संख्या को देखते हुए सुबह 9 बजे और फिर 11 बजे प्रार्थना का समय निर्धारित किया गया है। यह पहले एक बार ही होती थी। इसके अलावा श्रद्धालु ऑनलाइन भी प्रार्थना में हिस्सा ले सकते हैं।