/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/20/1-1634727351.jpg)
दीवाली के बाद दूसरा महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) होता है। यह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। यह बहुत ही खास होती है। महिलाएँ इसे बहुत ही अच्छे से विधि विधान के साथ मनाती है। इसकी पूजा भी बहुत ही खास होती है। पूजा के लिए संपूर्ण सामग्री का होना बहुत ही जरूरी होता है।
पूजा सामग्री
साड़ी या धोती
बांस की दो बड़ी टोकरी
बांस या पीतल का सूप
गिलास, लोटा और थाली
दूध और गंगा
एक नारियल
5 गन्ना
चावल
एक दर्जन मिट्टी के दीपक
धूपबत्ती, कुमकुम, बत्ती
पारंपरिक सिंदूर
चौकी
केले के पत्ते
केला, सेव, सिंघाड़ा, हल्दी, मूली और अदरक का पौधा
शकरकंदी और सुथनी
पान और सुपारी
शहद
मिठाई
गुड़, गेहूं और चावल का आटा
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |