आज चैत्र माह कृष्ण पक्ष की पञ्चमी है। आज भगवान सूर्य के निमित्त पावन पर्व है। सूर्य अभी कुम्भ में रहेंगे।स्वाती नक्षत्र व व्याघात योग है। आज सूर्योपासना का महान पर्व है।तिल व गुड़ का दान करें। माता दुर्गा जी की उपासना करें।दुर्गासप्तशती का पाठ करें।लोग सन्तान प्राप्ति के लिए भगवान आदित्य जी का पावन व्रत भी रखते हैं।आज भगवान विष्णु जी की उपासना के साथ सूर्य पूजा भी करें। आज श्री आदित्यह्र्दयस्तोत्र के पाठ करने का बहुत सुंदर अवसर है।

यह भी पढ़े : '...मैं क्या कह सकता हूं?': तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर छापेमारी पर बोले नीतीश कुमार


 मंदिर में विष्णु जी का दर्शन करें। श्री रामचरितमानस का पाठ करें।गीता के पाठ का आज बहुत महत्व है। रात्रि में चन्द्रमा को दुग्ध से अर्ध्य दें व शिवपूजा के लिए मंदिर में भगवान शिव को दुग्ध,गंगाजल व शहद से रुद्राभिषेक करें व उनको बेल पत्र अर्पित करें।आज कई तांत्रिक उपासना होती है।बंगलामुखी अनुष्ठान के लिए भी आज बेहतर तिथि है। इस पावन अवसर पर माता दुर्गा जी को प्रसन्न करने के लिए सिद्धिकुंजिकास्तोत्र व माता के 32 नामों का जप करें।तिल व कम्बल का दान करें।आज माता लक्ष्मी जी की स्तुति करें।आज दान का बहुत महत्व व पुण्य है।आज पुण्य संचय करने का महान दिवस है। 

यह भी पढ़े :  रिसर्च में हुआ बड़ा दावा, प्रोस्टेट कैंसर के उपचार के लिए आई उन्नत इमेजिंग पद्धति


रात्रि में माता काली उपासना व व्रत का अनन्त पुण्य है। प्रातःकाल पञ्चाङ्ग का दर्शन ,अध्ययन व मनन आवश्यक है।शुभ व अशुभ समय का ज्ञान भी इसी से होता है। अभिजीत मुहूर्त का समय सबसे बेहतर होता है।इस शुभ समय में कोई भी कार्य प्रारंभ कर सकते हैं।विजय व गोधुली मुहूर्त भी बहुत ही सुंदर होता है।राहुकाल में कोई भी कार्य या यात्रा आरम्भ नहीं करना चाहिए।

आज का पंचांग 

दिनांक 12 मार्च 2023

दिवस रविवार

माह चैत्र ,कृष्‍ण पक्ष

तिथि पञ्चमी

सूर्योदय 06:35 a.m

सूर्यास्त 06:27 pm

नक्षत्र स्‍वाती

सूर्य राशि कुम्‍भ

चन्द्र राशि तुला

करण कौलव

योग व्‍याघ्‍ा

यह भी पढ़े : नशेड़ियों की संख्या बढ़ाने के लिए युवाओं को मुफ्त में ड्रग्स बांट रहे हैं ड्रग पेडलर्स : मेघालय: डीजीपी


आज के शुभ -अशुभ मुहूर्त

शुभमुहूर्त समय

अभिजीत मुहूर्त 11:53 am से 12:45 pm तक

विजय मुहूर्त 02:31 pm से 03:36 pm तक

गोधुली मुहूर्त 06:41 pm से 07:06 pm तक

अशुभ मुहूर्त समय

राहुकाल सायंकाल 04:30 बजे से 06 बजे तक