गुवाहाटी । मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बोड़ोलैंड की जनता को भरोसा दिलाया है कि बीटीसी की सत्ता में भाजपा के आने के बाद न किसी को अशांति फैलाने दी जाएगी और न ही बलपूर्वक धनवसूली करने और अवैध अस्त्र-शख्र लेकर जनता को धमकाने की अनुमति होगी। 

उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य बीटीसी की जनता को भयमुक्त वातावरण प्रदान करना है जहां हर जाति और धर्म के लोग आपसी सौहार्द्र और भाईचारे के साथ रहें। उदालगुड़ी जिले के चाय जनजाति बहुल दिहिरा में भाजपा कांस्टेंट तिकी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा बीटीसी की सत्ता भोगने के लिए नहीं, बल्कि एक सुंदर बोड़ोलैंड के निर्माण के लिए बीटीसी के चुनाव में उतरी है।

 उन्होंने मतदाताओं से कहा, आप मुझे वोट दीजिए, हम एक सुंदर बीटीसी का गठन करेंगे, जहां सभी जाति, धर्म, संप्रदाय और हर भाषा के लोग भयमुक्त होकर शांति से रह सकेंगे।

बीटीसी के प्रत्येक नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा की गारंटी देते हुए मुख्यमंत्री ने दिहिरा के मतदाताओं से कहा कि भूटान की सीमा पर बसे लोग चाहते हैं कि उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले और एक भद्र नागरिक बन कर उचित रोजगर प्राप्त करें और ऐसा वातावरण केवल भाजपा का प्रतिनिधि ही निर्माण कर सकता है।

प्रथम चरण के चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन मुख्यमंत्री ने कहा कि बीटीसी के चारों जिले की उपजाऊ मिट्टी में यहां के लोगों के भाग्य को बदल देने की ताकत है और इन इलाकों को विश्व पर्यटन के हिसाब से विकसित करेगी ताकि यह क्षेत्र दुनिया की नजरों में आ सके और इसका सीधा लाभ यहां की जनता को मिले। 

बीटीसी में भाजपा की जीत को सुनिश्चित बताते हुए सोनोवाल ने कहा कि जनता ने बीपीएफ के 15 साल के शासन को देखा है,जहां जनता का धन नेता खा गए| केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आवंटित धन जनता तक नहीं पहुंचा और बीटीसी की जनता विकास से वंचित रह गई।

लेकिन इन कमियों को भाजपा सत्ता में आते ही पूरा करेगी। उन्होंने मतदाताओं से चुनाव के तुरंत बाद अरुणोदय योजना का लाभ देने, महिला स्वयंसेवी संगठनों को आर्थिक सहायता और और युवक-युवतियों को रोजगार के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा असमिया के साथ संथाली में बोल कर दिहिरा की जनता को रिझाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा को बीटीसी की सत्ता में लाने के लिए बोड़ोलैंड की जनता तैयार बैठी है। चुनाव सिर्फ एक औपचारिकता रह गईं है।