/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/11/image-1613032470.jpg)
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड, WBPRB ने सब-इंस्पेक्टर / लेडी सब-इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिस और कॉन्स्टेबल/लेडी कॉन्स्टेबल के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती आवेदन मांगे हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में जरूरी डीटेल्स चेक कर सकते हैं।
कुल 9720 रिक्तियों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जारी किए गए हैं। उम्मीदवार 20 फरवरी तक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
कांस्टेबल: 7440 पद
लेडी कांस्टेबल: 1192 पद
सब-इंस्पेक्टर: 753 पद
सब-इंस्पेक्टर (महिला): 150 पद
सब-इंस्पेक्टर (ऑर्म्ड ब्रांच): 185 पद
कुल: 9720 पद
योग्यता
उम्मीदवार ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार को बंगाली भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है। आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। इसके अलावा, सब-इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना जरूरी है। बंगाली भाषा का ज्ञान भी जरूरी है और आयुसीमा 20 वर्ष से 27 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर विजिट कर अप्लाई करें।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |