असम (Assam) के धुबरी जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने पुलिस परिसर में एक जब्त खड़े वाहन को आग लगा दी। जिससे वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 17 दिसंबर को भारत-बांग्लादेश सीमा (Indo-Bangla border) की ओर जाते समय दो मवेशियों से लदे एक वाहन का पीछा किया गया और उसे रोक लिया गया था।

हालांकि, वाहन का चालक किसी तरह मौके से भागने में सफल रहा। तद्नुसार पुलिस ने लावारिस वाहन को जब्त कर सोलमारी पुलिस पेट्रोल पोस्ट के परिसर में रख दिया। लेकिन करीब ढाई बजे बाइक सवार कुछ बदमाशों ने नारेबाजी (slogans) की और वाहन में आग लगा दी और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
धुबरी के पुलिस अधीक्षक अभिजीत गौरव (DSP Abhijit Gaurav) ने घटना की पुष्टि की और कहा कि बदमाशों की पहचान नहीं की जा सकी है। हालांकि, आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस ने मामले में शामिल दोषियों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया है।