देश में कोरोना वायरल महामारी (Coronavirus Pandemic) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) की फैलने की चिंताओं के बीच असम (Assam Latest News in Hindi) की फसलों में अज्ञात बीमारी फैलने से परेशानियां बढ़ गई हैं. यहां खेतों में अज्ञात बीमारी होने से फसलें बर्बाद होने लगी हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मामला प्रदेश में डिब्रूगढ़ का है, जहां खेतों में खड़ी फसलें अज्ञात बीमारी की वजह से बर्बाद होती दिख रही है.

बताया गया कि ये बीमारी टमाटर, फूलगोभी और आलू की सब्जियों को ज्यादा नुकसान पहुंचा रही है. मामले में एक किसान ने बताया, ‘एक नई बीमारी आई है जिससे खेतों में लगी सब्ज़ियों में कीड़े लग रहे हैं और सब्जियां खराब हो रही हैं. टमाटर, फूलगोभी, आलू सहित कई सब्जियां बर्बाद हो रही हैं.’

मालूम हो कि असम में ओमिक्रॉन वेरिएंट फैलने की चिंताओं के बीच हाल में राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कई तरह की पाबंदी भी लगाई गई हैं. हालांकि 31 दिसंबर को नाइट कर्फ्यू से राहत दी गई है.