/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/09/2-1636454544.jpg)
बंगाल के विशेष कार्य बल (STF) ने सोमवार को असम से बंगाल लाई जा रही गांजे की एक बड़ी खेप (consignment of ganja) पकड़ी है। एक ट्रक पर लादकर दो टन गांजा नदिया जिले में लाया जा रहा था। गांजे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ मुताबिक जब्त गांजे की कीमत एक करोड़ रुपये के करीब है। एसटीएफ ने गांजे की खेप इस्लामपुर के चोपड़ा थाना क्षेत्र से सटे राष्ट्रीय राज मार्ग एनएच-31 (NH-31) से जब्त की है।
सूत्रों से जानकारी मिली थी कि असम से गांजे की बड़ी खेप बंगाल लाई जा रही है। इसके बाद एसटीएफ ने एनएच-31 में निगरानी तेज कर दी और राजमार्ग से गुजरने वाली गाड़ियों पर पैनी नजर रखी गई। इसी दौरान एक ट्रक में गांजा मिला।
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक असम से ट्रक में भर कर भारी मात्रा में गांजा नदिया में किसे पहुंचाया जाना था, इसकी पड़ताल की जा रही है। साथ ही गांजा के साथ पकड़े गए तीनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह इस तस्कर गिरोह का सरगना कौन है।
बता दें अक्सर ही असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से बंगाल में गांजा समेत अन्य मादक पदार्थ और सोना की तस्करी खूब होती है और आए दिन कभी दार्जिलिंग तो कभी मालदा, मुर्शिदाबाद या फिर नदिया जिले से मादक पदार्थ व सोने की बरामदगी होती रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |