/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/25/2-1635147767.jpg)
विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) की अधिसूचना जारी होने के पूर्व शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में असम के राज्य प्राणी उद्यान गुवाहाटी से दो गैंडे (एक नर और एक मादा) को लाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। गोरखपुर प्राणी उद्यान वन्यजीव प्रेमियों को नए साल पर तोहफा देने की रणनीति के तहत सोमवार को प्राणी उद्यान के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ डॉ. योगेश प्रताप सिंह को गुवाहाटी प्राणी उद्यान भेज रहा है ताकि दोनों गैंडों को लाए जाने की कार्य योजना बनाई जा सके।
असम से गोरखपुर में प्राणी उद्यान से गैंडे लाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के प्राणी उद्यान में गैंडों का कुनबा बढ़ कर पांच हो जाएगा। फिलहाल कानपुर प्राणी उद्यान में 01 मादा गैंडा मानू और उसके 02 नर बच्चे पवन और कृष्णा ही है। लखनऊ प्राणी उद्यान में भी गैंडा नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं असम के मुख्यमंत्री (Assam CM) को पत्र लिख कर चार गैंडों की मांग की थी, जिसमें एक नर और एक मादा गैंडा लखनऊ और एक नर और मादा गैंडा गोरखपुर प्राणी उद्यान के लिए मांगा गया था।
मार्च- अप्रैल 2020 में उनके लाने की योजना थी, यह भी तय हो चुका था कि इन्हें रेलमार्ग से लाया जाएगा। लेकिन कोरोना संक्रमण के दौर में मामला अटक गया। अब एक बार फिर कोशिशे शुरू हुई है। वर्तमान में गुवाहाटी प्राणी उद्यान गोरखपुर के लिए एक नर और एक मादा गैंडा देने को तैयार है। फिलहाल यूपी के दुधवा नेशनल पार्क में 35 से 40 के करीब गैंडा हैं।
प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. एच राजा मोहन की कोशिशों से एक बार फिर गैंडों को असम से लाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई है। सोमवार को प्राणी उद्यान के चिकित्सक डॉ. योगेश कुमार सिंह गुवाहाटी दौरे पर रवाना होंगे। ताकि तय किया जा सके कि किस तारीख को और गैंडों के जोड़ों को सड़क या फिर रेल मार्ग से लाया जाए। सड़क मार्ग से लाया जाए तो कहां कहां स्टापेज किया जाए। यह सब कुछ तय होने के बाद केंद्रीय प्राणी उद्यान प्राधिकरण (CZA) से गैंडो के परिवहन की अनुमति ली जाएगी।
लखनऊ प्राणी उद्यान को 2 फरवरी 2018 से गैंडे का इंतजार है। अपने भारी भरकम शरीर की वजह से बच्चों और बड़ों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले गैंडे लोहित का बीमारी के चलते 2 फरवरी 2018 में निधन हो गया। यह काफी बीमार था, प्राणी उद्यान के तत्कालीन डॉ. रामकृष्ण दास इसकी देखभाल कर रहे थे लेकिन 15 दिसंबर को लोहित ने उन्हें जख्मी कर दिया था जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |