असम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के 165 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,13,336 हो गई जबकि दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 985 हो गई। 

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी।

सरमा के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को 177 मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,08,843 हो गई है। 

मंत्री ने बताया कि राज्य में इस समय 3,505 मरीजों का इलाज चल रहा है।