/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/08/01-1631109705.jpg)
उपरी असम में ब्रह्मपुत्र नदी में माजुली द्वीव के समीप बुधवार को दो यात्री नौकाओं की आमने सामने की टक्कर में 120 से अधिक यात्रियों के डूबने की आशंका है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए माजुली और जोरहाट जिला प्रशासन को त्वरित आधार पर राहत एवं बचाव कार्यों को चलाने का निर्देश दिया है तथा इसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद लेने को भी कहा गया है।
उन्होंने मंत्री बिमल बोरा को तत्काल माजुली पहुंच कर राहत एवं बचाव अभियान की निगरानी करने का निर्देश दिया है तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव समीर कुमार सिन्हा को लगातार स्थिति पर नजर रखने को कहा है। मुख्यमंत्री कल स्थिति का जायजा लेने के लिए माजुली का दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, गुवाहाटी से लगभग 350 किलोमीटर दूर जोरहाट के निमाती घाट पर नावों में कम से करीब 120 यात्री सवार थे, जब वे एक-दूसरे से टकरा गए। एक नाव सरकारी यात्री नौका है, जो कि माजुली (ब्रह्मपुत्र नदी में एक नदी द्वीप) से निमाती घाट की ओर आ रही थी, जबकि दूसरी नाव विपरीत दिशा में जा रही थी। इस दौरान दोनों में टक्कर हुई। इसके बाद नाव पलट गई। नावों पर सवार मोटरसाइकिलों और कारों के साथ यात्रियों का सामान भी नदी में बह गया। सूचना पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा कि जोरहाट के निमती घाट के पास हुए दुखद नाव हादसे से मैं आहत हूं। माजुली और जोरहाट प्रशासन को लोगों की मदद और राहत-बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को मौके पर भेजा गया है। साथ ही उन्होंने राज्य मंत्री बिमल बोरा को तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचने को कहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |