/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/14/4aae3ac8-05d3-4c81-a59e-04330ddaa8f4-1634207260.jpg)
असम आबकारी विभाग (Assam Excise Department) ने गुवाहाटी (Guwahati) में दशमी यानी 15 अक्टूबर दशहरा (Dussehra) को ड्राई डे (dry day) घोषित किया है। दशमी उत्सव (Dussehra) के मद्देनजर 15 अक्टूबर शुक्रवार को कामरूप महानगरीय जिले में बार और शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
उधर, उपायुक्त पल्लव गोपाल झा (Deputy Commissioner Pallav Gopal Jha) ने दुर्गा पूजा की पृष्ठभूमि में 52 नो संकल्प के आधार पर आदेश द्वारा आज महानवमी (Mahanavami) 15 अक्टूबर को विजयादशमी (vijayadashmi) के दिन को दुर्गा विसर्जन तक शुष्क दिन घोषित किया है।
मूर्ति पूर्ण. सभी विदेशी और देशी शराब गोदाम/आईएमएफएल 'ऑफ'/'ऑन' क्लब 'ऑन', देशी शराब के खुदरा विक्रेता और शराब की बिक्री से जुड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान एक ही दिन बंद रहेंगे। किसी भी रूप में इस निर्देश का उल्लंघन आबकारी कानून के तहत सख्त कार्रवाई के लिए उत्तरदायी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |