/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/12/01-1613112901.jpg)
यह साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों का गवाह बनने वाला है। राजनीतिक पार्टियां चुनावी दंगल में अपनी मुहिम को धार देने में जुटी हुई हैं। पूरब में पश्चिम बंगाल, असम तो दक्षिण में तमिलनाडु और केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल के दौरे पर जा रहे हैं।
पीएम चेन्नई में अर्जुन टैंक को सेना को सौंपने वाले हैं। दूसरी ओर केरल में माकपा और एलडीएफ भी अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाली हैं। बंगाल में भी सियासी पारा हाई है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी असम में अपनी पार्टी के चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम में आज विधानसभा चुनावों के लिए कैंपेन की शुरुआत करेंगे। शिवनगर बोर्डिंग फील्ड से कांग्रेस नेता पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।
कांग्रेस पार्टी ने बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) और राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चार अन्य दलों के साथ एक महागठबंधन बनाया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |