हाफलोंग। असम (Assam) के दिमा हसाओ जिले में कथित तौर पर डीएनएलए उग्रवादियों (DNLA militants) द्वारा उनके शिविर में पीटे जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक डीएनएलए का उग्रवादी था। पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में डीएनएलए के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रनील बरुआ ने कहा कि गांववालों ने पुलिस को सूचना दी कि माईबांग के कस्मैपुर में स्थानीय युवकों को बंधक बनाकर रखा गया है। 

इसके बाद सोमवार तड़के एक शिविर से दो शव और नौ घायलों को बरामद किया गया। बरुआ ने कहा कि जिन्हें शिविर से बचाया गया उनमें से उग्रवादी और स्थानीय ग्रामीण भी थे। उन्होंने कहा कि नौ घायलों में से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया और बाकी का हाफलोंग के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

बरुआ ने कहा कि जिन पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है, वह डीएनएलए के उन सदस्यों में शामिल थे जिन्होंने हाल में बातचीत के लिए अपनी पहचान उजागर की थी। गांववालों का दावा है कि उग्रवादी छह युवकों को चोरी के आरोप में अपने शिविर में ले गए थे जहां वह पहचान उजागर करने के बाद रह रहे थे।