पूर्वोत्तर राज्य असम की दुर्लभ प्रजाति वाली मनोहर गोल्‍ड टी (Manohar Gold Tea) ने नीलामी में रिकॉर्ड बनाया है। यह 99,999 रुपये प्रति किलोग्राम में बिकी है जो कि अब तक की सबसे ऊंची कीमत है। मनोहारी गोल्‍ड टी (Manohari Gold tea) की खासियत की बात करें तो....
मनोहारी टी स्‍टेट के डायरेक्‍टर राजन लोहिया (Rajan Lohi) के मुताबिक, यह विशेष किस्‍म की चायपत्‍ती है।

  1. यह अपनी खास सुगंध के लिए भी फेमस है।
  2. इसमें में कई तरह के एंटीऑक्‍सीडेंट्स (antioxidants) पाए जाते हैं।
  3. इनमें ऐसे बायोएक्टिव कम्‍पाउंड्स (bioactive compounds) होते हैं जो बढ़ती उम्र के असर और मोटापे को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
  4. इसे सुबह 4 से 6 बजे बीच सूरज की किरणें पड़ने से पहले ही तोड़ा जाता है।
  5. इसका रंग हल्‍का मटमैला होता है।
  6. दुर्जभ प्रजाति की होने के कारण स्‍वाद और न्‍यूट्रिएंट्स (nutrients) इसकी पहचान हैं।