मुजफ्फरपुर/गुवाहाटी। असम व पूर्वोत्तर भारत (Assam and Northeast India) जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी। इसके लिए कटिहार के समीप कुरसेला में कोसी रेल पुल पर दोहरीकरण व विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है। दोनों प्रोजेक्ट पूरे होने पर मंगलवार को रेल संरक्षा आयुक्त  (पूर्वी परिमंडल, कोलकाता) एएम चौधरी ने निरीक्षण किया।

सोनपुर मंडल के कटरिया-कुरसेला दोहरीकरण व विद्युतीकरण के निरीक्षण के क्रम में 120 किमी प्रति घंटे की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया। रेल संरक्षा आयुक्त ने इस पुल से 90 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से ट्रेन परिचालन की मंजूरी दी है। 

इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सोनपुर रेल मंडल के तहत आने वाले रेल पुल पर दोहरीकरण व विद्युतीकरण होने से असम जाने वाली ट्रेनों के परिचालन आसान हो जाएगा। पुल पर एक साथ अप व डाउन ट्रेनें चल सकेंगी। 

उन्होंने बताया कि सोनपुर मंडल के कटरिया-कुरसेला दोहरीकरण परियोजना (7.24 किमी) के तहत कोसी नदी पर   एक मेगा ब्रिज का निर्माण किया गया है। यह पुल पूर्व मध्य रेल का पहला रेल पुल है, जिसपर ट्विन सिंगल लाइन ऑपरेशन किया जा सकेगा। इस परियोजना पर कुल 222 करोड़ की लागत आयी है। मौके पर डीआरएम नीलमणी एवं निर्माण विभाग के कई अधिकारी थे।