/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/10/bihar-ganga-river-1620647680.jpg)
असम में 3 दिन पहले धनसिरी नदी (Dhansiri River) में लापता हुए रक्तिम बरुआ (Raktim Baruah) का शव कथित तौर पर कुहियाबारी हान चारा इलाके में नदी में बरामद किया गया है। बता दें कि नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) के इंजीनियर बरुआ अपने परिवार के साथ नदी किनारे पिकनिक मनाने गए थे। अपने बेटे की खेल की गेंद को पानी से निकालने की कोशिश करते हुए वह नदी में गिर गए थे।
तब से पुलिस और आपातकालीन कर्मियों ने नदी में बचाव कार्य जारी रखा। स्थानीय लोगों ने नदी में उसके शव की जासूसी की, मिलने के बाद स्थानीय निवासी सोनमोनी गोगोई ने शव को नदी किनारे ले आए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम (postmortem) के बाद शव उसके परिवार को सौंप दिया। उनके पार्थिव शरीर को गोलाघाट कस्बे में उनके घर ले जाया गया।बता दें कि इंजीनियर (engineer) की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में मातम छा गया। किसी को भी उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को कहने के लिए शब्द नहीं मिले जिन्होंने दिल दहला देने वाली स्थिति पैदा कर दी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |