
लातूर/गुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) महाराष्ट्र के लातूर जिले की औसा तहसील के लोदगा में बांस आधारित विभिन्न परियोजनाओं का 10 अप्रैल को उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा शाह बांस से इथेनॉल का उत्पादन करने वाली पहली जैव-रिफाइनरी परियोजना अगस्त 2022 में असम के नुमालीगढ़ में शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ें- Happy Holi Wishes 2022: रंगों इस फेस्टिवल पर अपनों को इन मैसेज से भेंजे शुभकामनाएं , बोलें- Happy Holi
पूर्व विधायक एवं पर्यावरणविद् पाशा पटेल ने पत्रकारों को आज यहां बताया कि बांस वृक्षारोपण आंदोलन, जिसे पर्यावरण अनुकूल आंदोलन के रूप में जाना जाता है,को केंद्र सरकार ने मान्यता दी है।
उन्होंने कहा कि शाह अपनी यात्रा के दौरान लोदगा में स्वचालित ऊतक प्रयोगशाला, बांस फर्नीचर कारखाना, बांस टूथब्रश निर्माण संयंत्र और फीनिक्स फाउंडेशन द्वारा स्थापित अटल बांस डिप्लोमा इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने कहा कि बांस से इथेनॉल का उत्पादन करने वाली पहली जैव-रिफाइनरी परियोजना अगस्त 2022 में असम के नुमालीगढ़ में शुरू की जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |