/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/30/01-1617102397.jpg)
असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें हाल में संपन्न हुए राज्य विधानसभा चुनाव के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान 1374 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। सीईओ कार्यालय जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक इन 1374 शिकायतों में से 411 को खारिज कर दिया गया जबकि 961 को सही पाया गया तथा दो अभी लंबित हैं।
इसमें कहा गया कि प्रदेश की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीन चरणों में हुए चुनाव के मद्देनजर 26 फरवरी से आठ अप्रैल तक आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान प्रतिबंधित अवधि के दौरान प्रचार करने की 13 शिकायतें मिलीं। इनमें से छह शिकायतों को खारिज कर दिया गया। बयान में कहा गया कि आग्नेयास्त्र दिखाने और धमकाने से जुड़ी सात शिकायतें थीं और इनमें से छह को खारिज कर दिया गया। नकदी बांटे जाने से जुड़ी 30 शिकायतें थीं और इनमें से 27 को खारिज कर दिया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि अन्य शिकायतों में उपहार व कूपन के वितरण, बिना अनिवार्य जानकारी दिये पोस्टरों का प्रकाशन, संपत्ति को विरूपित करने, बिना इजाजत पोस्टर व बैनर लगाने, धार्मिक या सांप्रदायिक भाषण या संदेश देने, तय सीमा के बाद स्पीकरों के इस्तेमाल, बिना मंजूरी के गाड़ियों का इस्तेमाल करने से जुड़ी थीं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |