/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/24/a-1603512447.jpg)
असम से किशोरी को बहला फुसलाकर ले आए और देह व्यापार में धकेल दिया। देह व्यापार के बाद दूसरी महिला को बेच दिया। जानकारी पर पुलिस ने पीड़िता को मुक्त कराया। आरोपी मौके से भाग निकले। मामले की रिपोर्ट चार आरोपियों के विरुद्ध दर्ज कराई है।
एएचटीवी प्रभारी वीरेन्द्र भारती ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि प्रयागराज की एक संस्था फ्रीडम फर्म संस्था से जानकारी मिली कि एक बच्ची से देह व्यापार कराय जा रहा है। सूचना पर संस्था के कार्यकर्ता, पुलिस टीम के साथ मिलकर गुरूवार को हिंदूनगर में जीओ पत्नी साकिर के घर में रेड दी।
घर से पीड़िता किशोरी बरामद हुई। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि असम की रहने वाली है। आरोपी रूबीना, इसका पति मोहम्मद समीर निवासी न्यू रैवाड़ी कोतवाली नगर बहला-फुसलाकर ले आए थे। आरोपी जीओ के किराये के मकान में देह व्यापार करा रहे थे। बताया कि किसी सीमा नाम की महिला से सौदा भी कर दिया था। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |