असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने मंगलवार को कहा कि उल्फा (ULFA) के साथ बातचीत शुरू करने की प्रकिया में प्रगति हुई है, हालांकि संप्रभुता के मुद्दे पर प्रतिबंधित संगठन और सरकार के रुख अलग-अलग है।

सरमा (sarma) ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal pradesh) से लगने वाली सीमा पर पड़ोसी राज्य के कुछ लोगों और वन विभाग के कुछ कर्मियों के बीच गोलीबारी के मुद्दे पर उन्होंने अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Arunachal Chief Minister Pema Khandu) के साथ बात की है।

असम पुलिस (assam police) के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद सरमा ने संवाददाताओं से कहा,‘उल्फा संप्रभुता की मांग कर रहा है और हम यह नहीं दे सकते। लेकिन (बातचीत पर) प्रगति हो रही है और हर तीन महीने पर संगठन की ओर से संघर्ष विराम की घोषणा होने से यह सिद्ध होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रक्रिया जारी है, हालांकि यह मीडिया की नजरों से हटकर जारी रहेगी।