विधानसभा चुनाव परिणाम में भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन के जीत दर्ज करने के दो दिन बाद भी अब तक असम के अगले मुख्यमंत्री को लेकर निर्णय नहीं हो सका है।

वहीं, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने मंगलवार को कहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल या वरिष्ठ मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अगली सरकार का नेतृत्व करेंगे।

दास ने कहा कि मुख्यमंत्री के चयन को लेकर निर्णय दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी एक पर्यवेक्षक को भेज रही है, जोकि अगले मुख्यमंत्री के चयन के बारे में बोर्ड को अपनी प्रतिक्रिया देगा।

दास ने संवाददाताओं से कहा, ' सोनोवाल या सरमा में से एक अगला मुख्यमंत्री होगा। हर कोई इस बात को जानता है। मैं अपने विधायकों और कार्यकर्ताओं से थोड़ा संयम रखने की अपील करता हूं।'