/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/28/01-1606557658.jpg)
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजस्थान से असम तक किसान भाजपा के साथ हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की देशव्यापी सफलता से स्पष्ट है कि पार्टी की नीति-नीयत के प्रति किसानों, गरीबों और युवाओं का विश्वास लगातार बढ़ा है। यह भी साफ हो गया है कि पंजाब को छोड़ हर जगह का किसान नए कृषि कानून के साथ है। इसके साथ ही सुशील मोदी ने बिहारियों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला किया।
सोमवार को मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दक्षिण में हैदराबाद नगर निगम और पश्चिम में राजस्थान के जिला परिषद के चुनावों में शानदार सफलता के बाद पूर्वोत्तर में असम के बोडो लैंड परिषद (बीटीसी) चुनाव में भी भाजपा को व्यापक समर्थन मिला है। 40 सदस्यीय परिषद में भाजपा एक से नौ सीट आने के बाद यूपीपीएल के नेता प्रमोद बोरो के नेतृत्व में नई परिषद कार्यकारिणी बनाएगी।
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, वहां बिहार के लोगों का अपमान हो रहा है। भारत विरोधी ताकतों को संरक्षण मिल मिल रहा है। बिहार के लोगों को, इलाज के लिए दिल्ली जाने पर जिस केजरीवाल ने फटकारा था वह कांग्रेस से जुड़े बिचौलियों के प्रभाव वाले आंदोलन की मेजबानी कर रहे हैं।
किसानों के समर्थन में उनका उपवास केंद्र पर दबाव बनाने की साजिश है। गौरतलब हो कि एक दो दिन पहले मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद सुप्रीमो लालू यादव पर भी कटाक्ष किया था। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने राहुल गांधी से पूछा था कि वो बताएं वे अफजल गुरु के पक्ष में 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' के नारे लगाने वालों के समर्थन में जेएनयू क्यों गए थे? कांग्रेस, वामदल और राजद ने टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों का बचाव क्यों किया था?
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |