राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह (Lalan Singh) की अध्यक्षता में ऊर्जा पर संसदीय स्थायी समिति (2021-22) ने धेमाजी जिले से संबंधित असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा क्षेत्र के अंतर्गत गेरुकामुख में NHPC की सुबनसिरी लोअर हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (SLHP) का दौरा किया। दौरे के दौरान, समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने परियोजना के विभिन्न स्थलों का दौरा किया और चल रही निर्माण गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया।

जिसमें NHPC के मुख्य प्रबंध निदेशक (CMD) एके सिंह ने परियोजना की निर्माण गतिविधियों में प्रगति के बारे में जानकारी दी। CMD-NHPC ने दौरा समिति को आश्वासन दिया कि परियोजना के प्रमुख घटक नियत समय में तैयार हो जाएंगे ताकि परियोजना की 02 इकाइयों (500 मेगावाट) को अगस्त, 2022 तक चालू किया जा सके और परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया जा सके।
सुबनसिरी लोअर हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (Subansiri Lower Hydroelectric Project) के कार्यकारी निदेशक विपिन गुप्ता ने COVID-19 महामारी और इससे जुड़ी बाधाओं, अचानक बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा के कारण परियोजना के सामने आने वाली कठिनाइयों के बावजूद परियोजना द्वारा की गई निर्बाध निर्माण गतिविधियों से अवगत कराया।