ऑनलाइन ट्रेडिशनल नेशनल वुशु चैंपियनशिप के दूसरे दिन आज सब जूनियर एवम सीनियर वर्ग की चैंपियनशिप हुई इसमें असम के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाया। वहीं, दूसरी ओर सर्विसेज स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड के मोहम्मद जाहिद चिश्ती ने स्वर्ण और सशत्र सिमा बल के एल नाओखोम्बो मैतेई ने सिल्वर मेडल हासिल किया। असम के डानरिआली कबय और अरहान ने गोल्ड मेडल जीता। हरियाणा की वनिष्का ने और उत्तरप्रदरेश के आनंद राज ने भी गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। 

आज हुई इस चैंपियनशिप में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एसोसिएट डायरेक्ट संदीप सल्होत्रा एवं हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉ महेश जेटली ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस चैंपियनशिप का तकनीकी संचालन प्रद्युम्र बेहरा (हेड जज), प्रेम कुमार (असिस्टेंट हेड जज), विजेंद्र सिंह,पंकज जायसवाल,मंजीत कुमार,ऋतु,गोपी एवम नागार्जुन ने किया। चैंपियनशिप के विभिन्न वर्गों के इवेंट के परिणाम ऐसे रहे:-

ताईजी टाइप इवेंट सब जूनियर गर्ल्स ग्रुप

वनिष्का- हरियाणा

आयटी डोलस-महाराष्ट्र

संजना - हरियाणा

ताईजी टाइप इवेंट सब जूनियर

बॉयज ग्रुप

आनंद राज कृष्ण- उत्तरप्रदेश

अयान दत्ता- असम

प्रांजल-असम

अदर स्टाइल टाइप इवेंट सब जूनियर

गर्ल्स

डानरिआली कबया -असम

श्यामली डेका-असम

अनवेशा चौधरी- हरियाणा

हिरण्या महाजन- जम्मू

अदर स्टाइल टाइप इवेंट सब जूनियर

बॉयज

अरहान -असम

शाश्वत दास- बिहार

औनअली मिर्जा-तेलंगाना

ताईजी क़वान टाइप इवेंट

सीनियर पुरुष

मोहम्मद जावेद चिश्ती-सर्विसेज स्पोर्टज़ कंट्रोल बोर्ड

एल नाओखोम्बा मैतेई -सशत्र सिमा बल 

अथर्व मोदक-महाराष्ट्र