आज मुख्यमंत्री के साथ पुलिस अध्यक्षों का सम्मेलन है। इसमें सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa) ने कहा है कि वह एक ऐसे SP को देखना चाहते हैं जो उन्हें बता सके कि वह बिना सुरक्षा के जिले का दौरा कर सकते हैं।


बता दें कि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (CM Himanta Sarma) के एक और बयान के साथ असम के मंत्रियों द्वारा सुरक्षा कवर छोड़ने पर बहस जारी है। मुख्यमंत्री हिमंता ने कहा कि "मैं एक पुलिस अधीक्षक (SP) को देखना चाहता हूं जो मुझे बता सके कि मैं बिना सुरक्षा के उनके जिले का दौरा कर सकता हूं।"
सरमा ने यह बयान असम के SP के दूसरे सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया, जो OIL शहर दुलियाजान में चल रहा है। विशेष रूप से, असम के मुख्यमंत्री ने पहले ही गुवाहाटी शहर की यात्रा के दौरान अपने दल को घटाकर आधा करने का फैसला किया है।सीएम सरमा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री की ही नहीं बल्कि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस का कर्तव्य है। इससे पहले, मुख्यमंत्री हिमंता ने असम के भाजपा नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपने निजी सुरक्षा अधिकारियों (PSO) को "कांग्रेस की संस्कृति" बताते हुए छोड़ दें।बता दें कि असम विधानसभा (Assembly) के उपाध्यक्ष नुमाल मोमिन, सिलचर के सांसद डॉ राजदीप रॉय, शिवसागर भाजपा अध्यक्ष मयूर बोरगोहेन और करीमगंज भाजपा अध्यक्ष सुब्रत भट्टाचार्जी ने पहले ही अपने  PSO छोड़ दिए हैं।