/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/18/a-1605670092.jpg)
असम से मजदूरी का लालच देकर झुंझुनूं लाई गई एक महिला को तीन जनों द्वारा सवा लाख रुपए में बेचने का मामला सामने आया है। खरीदने वाले युवक ने महिला को अपने भाई के पास जिले के एक गांव में छोड़ दिया जहां से वह पांच दिन पहले भाग गई। उसे बास नानग गांव के आसपास लावारिस घूमते देख किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने उसे झुंझुनूं के स्वाधार गृह पहुंचाया।
यहां काउंसिलिंग में सारे घटनाक्रम का खुलासा हुआ। अब गुरुवार को उसका पति और असम की पुलिस उसे लेने झुंझुनूं आएगी। असम में इस महिला को बहला-फुसला कर ले जाने का मामला एक फरवरी को ही दर्ज हुआ है। असम के ग्वालपाड़ा जिले के लखमीपुर थाने के गुस्साई डूबी मुस्लिमपुरा गांव की रहने वाली 32 साल की हलीना बीबी को करीब दो महीने पहले साजिदा, छोटू और एक अन्य युवक ने राजस्थान में मजदूरी का लालच देकर झुंझुनूं के राकेश नाम के एक दलाल को एक लाख 20 हजार रुपए में बेच दिया था।
राकेश उसे झुंझुनूं लेकर आया और जिले के एक में अपने भाई के घर छोड़ दिया। हलीना वहां परेशान हो गई और एक दिन वहां से भाग निकली। उसे किस गांव में, किसके पास रखा था, इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन हलीना ने दुभाषिये की मदद से असम स्थित अपने घर और पति के बारे में जानकारी दी। उसके पति से संपर्क किया गया। उससे पूछने पर मालूम हुआ कि हलीना कोई दो माह से गायब है। कोई तेरह साल पहले हलीना का विवाह हुआ था। उसके दो बच्चे भी हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |