/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/25/5f105b3979b09b5d5f6677ec2dc9dbfd-1637857487.jpg)
नगांव पुलिस (Nagaon police) ने राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर बोरघाट के पास एक ढाबे में चल रहे एक सेक्स रैकेट (sex racket) का भंडाफोड़ किया। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई और पुलिस ने जुइहाल नामक ढाबे में कथित रूप से फ्लैश ट्रेड सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में चार महिलाओं सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
Another Sex Racket busted. It was operating from a Roadside Dhaba named Juihal, near Borghat on NH37 9 Arrested#ATWORK@assampolice @DGPAssamPolice @CMOfficeAssam pic.twitter.com/GjJzpPQ68C
— Nagaon Police (@nagaonpolice) December 7, 2021
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पुलिस ने कहा, 'एक और सेक्स रैकेट (sex racket) का भंडाफोड़ हुआ। यह NH37 9 पर बोरघाट के पास जुइहाल नाम के एक सड़क किनारे ढाबे से संचालित हो रहा था। गिरफ्तार किया गया।'' रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगे की जांच जारी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |