असम के कोकराझार जिले में भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह गोसाईगांव के हौरियापेट इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि करीब 12-15 दुकानें जलकर राख हो गईं। हालांकि, आग से कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने से पहले एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी, लेकिन हम पूरी जांच के बाद ही असली वजह का पता लगा सकते हैं। 

ये भी पढ़ेंः असम में भी होगा परिसीमन, राज्य का दौरा करेगी भारत निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ


वहीं असम की एक और बड़ी खबर की बात करें तो फरार सिख कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के चार सहयोगियों को रविवार को असम के डिब्रूगढ़ जिले में लाया गया है। पुलिस के एक शीर्ष सूत्र ने कहा कि खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के हिरासत में लिए गए चार साथियों को हाल ही में वायु सेना के एक विशेष विमान से डिब्रूगढ़ लाया गया। 

ये भी पढ़ेंः MPLAD फंड के उपयोग में कथित विसंगतियों के लिए 4 ACS अधिकारी निलंबित


उन्हें असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। सूत्र ने कहा कि उनके साथ पंजाब पुलिस की 27 सदस्यीय टीम भी जा रही गई है, जिसमें आईजी जेल भी शामिल हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच डिब्रूगढ़ के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर टीम को रिसीव किया। अमृतपाल सिंह के सहयोगियों के असम जाने का कारण अभी भी अज्ञात है। पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।