गुवाहाटी । आरएसस प्रमुख मोहन भागवत राज्य के तीन दिवसीय भ्रमण पर मंगलवार को गुवाहाटी पहुंचे। कामाख्या नगर चैरिटेबल ट्रस्ट, आदिनगिरी में रात्रि प्रवास करेंगे। तीन दिवसीय प्रवास के बाद संघ प्रमुख 4 दिसंबर को पटना जाएंगे। पटना से वापस 5 को लौटने के बाद 6 और 7 दिसंबर को अरुणाचल के दौरे पर जाएंगे।

अरुणाचल से 8 दिसंबर को वापस अने के बाद पुन: यहां तीन दिन के प्रवास पर रहेंगे। संघ के सूत्रों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस साल मार्च में होने वाले कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे। इसलिए पूर्व में निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा करने और नए साल के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए संघ प्रमुख पधारे हैं।