पश्चिम बंगाल और असम के आगामी विधासभा चुनाव में इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में RJD के प्रतिनिधिमंडल ने तृणमूल कांग्रेस (TMC), कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के साथ बातचीत करने की योजना बनाई है। जनकारी के मुताबिक RJD पश्चिम बंगाल में सात से आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि असम में 12 सीटों पर। सूत्रों की माने तो ये निर्णय बहुत विचार-विमर्श के बाद लिया गया था। हालांकि पार्टी में कई लोगों का मानना है कि RJD को उम्मीदवार उतारने के जगह BJP के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष दलों का समर्थन करना चाहिए।

नाम ना छापने की शर्त पर RJD के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘हम अपनी पहली पसंद के रूप में टीएमसी के साथ गठबंधन चाहते हैं। हमारा प्राथमिक लक्ष्य BJP को हराना है। RJD राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 30 जनवरी से 2 फरवरी तक कोलकाता प्रवास के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से मुलाकात करेगें

उन्होंने कहा की इस मुलाताक के दौरान हम सीट बंटवारे के बारे में बात करेंगे। उसके अलावा हम RJD की पश्चिम बंगाल इकाई और सभी इच्छुक उम्मीदवारों के साथ भी बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य इकाई के विचार समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन के लिए निर्णायक कारक होंगे।

RJD राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि TMC को हमारी पार्टी के साथ गठबंधन करने से फायदा हो सकता है क्योंकि पश्चिम बंगाल में विभिन्न जाति समूहों से बड़े पैमाने पर बिहारी वोचर्स हैं। टीएमसी और बीजेपी दोनों उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के वोट चाहते हैं। ऐसे समय में धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ राजद के गठबंधन को धर्मनिरपेक्ष ब्लॉक का लाभ मिल सकता है।

सूत्रों की माने तो RJD पश्चिम बंगाल में तीन से चार सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। ये सीट आसनसोल, कोलकाता और खड़गपुर हो सकते हैं जहां से RJD अपनी उम्मीद्वार उतार सकती है। वहीं खबर ये भी है कि अगर सीट की व्यवस्था पर टीएमसी के साथ बातचीत नहीं होती है तो राजद वाम-कांग्रेस गठबंधन से संपर्क करेगा।

वहीं RJD की असम में संभावित गठबंधन के लिए AIUDF के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने की भी योजना है। एक अन्य RJD नेता ने कहा कि ‘हम असम में 10-12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। यह एक प्रमुख मंच होगा। पार्टी ने पहले भी इस राज्य में चुनाव लड़ा है, लेकिन हमें सफलता नहीं मिल पाई लोकिन इसबार उम्मीद है कि हम असम में भी जीक हासिल कर सकते हैं। वहीं खबर है कि प्रतिनिधिमंडल की प्रतिक्रिया के तहक RJD नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की भी कोलकाता जाने की योजना है।