असम वन विभाग एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) ने बुधवार को गुवाहाटी में कामाख्या देवी मंदिर के पास से दुर्लभ प्रजाति के समुद्री जीव और उनके अंग बरामद किए गए। 

विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 50 किलो समुद्री फैंस, 14 बोरी कस्तूरी मृग, कस्तूरी फली के दो किलो टूटे हुए टुकड़े, मॉनिटर छिपकली के 43 शरीर के अंग, 1.5 किलो पोरपाइन स्पाइक्स और तीन अज्ञात जानवरों के कुछ हिस्सों को दो छापों में जब्त किया गया।

ये छापे पहले गणेशगुड़ी लखी मंदिर में और बाद में हिंदू धर्म के सबसे पुराने शक्तिक पीठों में से एक प्राचीन कामाख्या मंदिर में मारे गए। 

डब्ल्यूसीसीबी ने बताया कि हमने एक टिप के आधार पर पहला छापा गणेशगुड़ी के लखी मंदिर में चलाया, जहां हमें समुद्री जीवों के अंग मिले। इसके बाद पुछताछ में के बाद कामख्या मंदिर के पास छापेमारी की गई। 

इस ऑपरेशन का नेतृत्व गुवाहाटी रेंज के वन अधिकारी, पंकज बोरा ने किया। इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।