राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) ने कामरूप मेट्रो जिले के गुवाहाटी के बाहरी इलाके खेतड़ी इलाके में 2 दो जंगली हाथियों को कुचल दिया है। हादसा खेतड़ी थाना क्षेत्र के दुरुंग मैनाजन इलाके में हुआ। जंगली हाथियों (elephants) को राजधानी एक्सप्रेस ने कुचल दिया, जब वे भोजन की तलाश में रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहे थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथियों का एक झुंड भोजन की तलाश में क्षेत्र में नियमित रूप से घूमता रहता है। घटना की सूचना मिलते ही वन अधिकारी (forest officials) सुबह क्षेत्र में पहुंचे। वन अधिकारियों ने कहा कि रेलवे पुलिस की मदद से पोस्टमार्टम किया गया है। उन्होंने कहा कि जंगली हाथियों को निर्धारित स्थान पर ही दफनाया गया और श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय लोग भी पहुंचे।