प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तैयार किए गए घोषणा पत्र को लेकर पूरे देश में चर्चा है। माना जा रहा है कि इस घोषणा पत्र के दम पर ही कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बना पाई। 

वर्तमान में पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव होने हैं, इसे देखते हुए स्थानीय छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहा। जहां वहां के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक की। 

बैठक में प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, मुकेश चंद्राकर प्रमुख रूप से शामिल हुए। तैयार किए जाने वाले घोषणा पत्र को लेकर छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कांग्रेस की मदद ली जा रही है। 

प्रोफेशनल कांग्रेस ने दोनों राज्यों के नेताओं को घोषणा पत्र बनाने के टिप्स दिए। प्रतिनिधि मंडल में प्रत्युष भारद्वाज, दीप सारस्वत सहित अन्य मौजूद थे। संगठन के प्रवक्ता सारस्वत ने बताया कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य वहां के मेनिफेस्टो पर सहायता करना था। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बेहतर काम को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने टीम को यह जिम्मेदारी सौंपी है।