/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/14/DM-Tour-(1)-1602653603.jpg)
असम के होजाईजिले में नियुक्त पुलिस अधीक्षक मनबेंद्र देव रे ने कहा कि पुलिस-सार्वजनिक संबंध को बढ़ावा देने के लिए एक कदम उठाया है। यही नहीं इस मामले में मीडिया को भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। इससे राज्य में लोगों को न्याय और स्वतंत्र से जीने का मौका मिलेगा। क्राइम भी कम होंगे। मनबेंद्र देव ने होजई में न्यू मार्केट में वन आईबी परिसर में मीडिया के साथ अपने पहले इंटरेक्टिव सत्र के दौरान यह बात कही।
अतीत के अपने अनुभवों को देखते हुए, मनबेंद्र देव ने ड्रग मेनस, जुआ आदि जैसे विभिन्न मुद्दों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि कोई भी अवैध गतिविधियां जिले में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह के हर तरफ से विचारों को ले जाने वाली रिपोर्टों और कहानियों पूरी खबर हमें है। आगामी दुर्गा पूजा के बारे एसपी ने कहा कि सरकार से निर्धारित नियमों और कानूनों का सख्ती से पालन करने की अपील की।
एसपी ने कहा कि यह एक अच्छा संकेत है कि जिले में कोविड-19 का प्रसार नियंत्रण में है, हालांकि, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि किसी भी मानदंड को न तोड़ें। और अपनी सेहत और दूसरों की सेहत का ख्याल रखें। कोरोना आस पड़ोस के राज्यों में हैं लेकिन उम्मीद है कि उनसे दूरी बनी रहे। देश में 72 लाख के पार कोरोना संक्रमित लोग हैं। तो पूजा में सभी मापदंडों का पालन करें।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |