
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम यहां केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के आवास पर आयोजित रोंगाली बिहू कार्यक्रम में शामिल हुए।
ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार जाएंगे PM मोदी, बेहद खास है दौरा
सोनोवाल ने प्रधानमंत्री का पारंपरिक असमिया गमोसा के साथ स्वागत किया।
ये भी पढ़ेंः रोज मंदिर आती थी महिला, जेवर देखकर डोल गया पुजारी का मन और फिर किया ऐसा
Joined the Bihu celebrations at the residence of my Ministerial colleague @sarbanandsonwal Ji. India is proud of the vibrant culture of Assam. pic.twitter.com/1xkCV0sGAR
— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2022
इस अवसर पर, मोदी ने पूर्वोत्तर राज्य के कलाकारों द्वारा पारंपरिक हुसोरी प्रदर्शन का भी आनंद लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर और रामेश्वर तेली भी मौजूद थे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |