/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/08/20/01-1597899604.jpg)
पूर्वोत्तर (Northeast) के सबसे बड़े शहर असम के गुवाहाटी (Guwahati) में पेट्रोल की कीमत (petrol price) 100 रुपये के पार पहुंच गई है। यह पहली बार है जब गुवाहाटी में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के स्तर को पार कर गई है।
गुवाहाटी में जहां पेट्रोल (petrol price) 100.07 रुपये के भाव पर बिक रहा है वहीं डीजल (diesel price) का भाव 92.57 रुपये दर्ज किया गया है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से गुवाहाटी, असम में यात्रियों में भारी नाराजगी है। असम, खासकर गुवाहाटी में ईंधन की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की जेब में गहरे छेद कर दिए हैं।
आम लोगों की आय पहले ही कोविड-19 (COVID-19) महामारी से प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुई है और पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों ने संकट को और बढ़ा दिया है। स्थानिय राजीव दास ने कहा कि 'पेट्रोल की कीमतों में जिस तरह से बढ़ोतरी हो रही है, उससे हमारा वेतन नहीं बढ़ता है। सरकार को आम लोगों के बारे में सोचना चाहिए। आम लोग वही हैं जो पीड़ित हैं, ”।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |