डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अप अवध असम एक्सप्रेस से गिरकर यात्री जख्मी हो गया। घटना शनिवार की शाम शहर के बीबीगंज में घटी। सूचना पर आनन-फानन में आरपीएफ व जीआरपी की टीम पहुंची। 

जलजमाव के कारण बीबीगंज रेललाइन तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाने के कारण हाजीपुर से मुजफ्फरपुर जंक्शन जा रही डाउन शहीद एक्सप्रेस को बीबीगंज में रोका गया। इसके बाद जख्मी यात्री को लेकर टीम जंक्शन पहुंची। 

रेलवे के डॉक्टर शालिग्राम चौधरी ने प्रारंभिक इलाज किया। इसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। बेहोशी के कारण यात्री की पहचान नहीं हो सकी। आरपीएफ इंस्पेक्टर वीपी वर्मा ने बताया कि होश में आने पर जख्मी यात्री से पूछताछ की जाएगी।