मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने राज्य के कई परियोजनाओं का उद्घाटन कर नौगॉन्ग कॉलेज (Nowgong College) में शिरकत करने पहुंचे हैं। यहां कार्यक्रम में भागल लेते हुए उन्होंने कहा कि 1944 में स्थापित, नौगॉन्ग कॉलेज (Nowgong College) ने राज्य और देश को कई उज्ज्वल दिमाग दिए हैं।
हिमंता (Himanta Biswa) ने कहा कि प्रतिष्ठित संस्थान को राज्य विश्वविद्यालय घोषित करते हुए कहा कि हम इस संबंध में संस्थान की सभी ढांचागत और शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं सभी हितधारकों से विषयों और पाठ्यक्रमों पर सुझाव देने और आने वाले दिनों में इसे एक शीर्ष विश्वविद्यालय बनाने के तरीकों के साथ आने का आग्रह करता हूं।



जानकारी दे दें कि आज हिमंता ने नगांव में अमृत कानून पार्क (Amrit Law Park) का उद्घाटन किया है और साथ ही हैबरागांव पुल (Habragaon Bridge) का भी शुभारंभ किया है। अब पुल संचार के लिए पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री ने राज्य को कई तरह की परियोजनाओं को समय पर भी पूरा करने का दावा किया है। जिसमें कुछ पूरी हो चुकी है, जिसका लाभ असमिया को उठा रहे हैं।