/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/03/s-1612334815.jpg)
राजकीय रेलवे पुलिस बल (GRPF) ने मंगलवार को असम के शहर बोंगाईगांव जिले में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से 1,000 जिंदा कारतूस बरामद किया। न्यू बोंगईगांव जीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर बिस्वजीत रवा के मुताबिक, बरामद गोलियों में से पांच सौ 8 मिमी और पांच सौ 3.2 मिमी की गोलियां हैं।
पुलिस ने बताया कि जब नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन न्यू बोंगईगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची, तो उन्हें वहां एक लावारिस बैग था। उसवक्त हमारे दो हवलदार रूटीन चेक के लिए गए थें, संदिग्ध बैग को देखने के बाद GRPF के जवानों ने बैग की तलाशी ली तो वहां उन्हें कुछ फोटो कॉपी डॉक्यूमेंट्स के साथ 1000 कारतूस मिले। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों के मुताबिक, गोलियों को नागालैंड के दीमापुर से बिहार के बक्सर जिले में ले जाया जा रहा था।
साल 2021 में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसमें असम भी शामिल है। ऐसे वक्त में 1000 गोलियों का मिलना बेहद चिंताजनक है। नक्सल प्रभावी क्षेत्र होने के कारण असम पुलिस चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए ज्यादा सतर्क हैं।
राज्य में फिलहाल बीजेपी की सरकार है। बीजेपी ने साल 2016 में असम में कांग्रेस को हराकर सत्ता हासिल की थी। इसके बाद भाजपा ने सर्वानंद सोनोवाल को अपना मुख्यमंत्री बनाया था। साल 2016 में भाजपा को 126 में से 6 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 26 सीटें और अन्य क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा कुछ सीटों पर जीत दर्ज की गई थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |