असम में भी कोरोना संक्रमण (corona infection in assam) में प्रतिदिन मिलने वाले मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में असम में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 251 नए मामले मिले हैं। वहीं इस अवधि में संक्रमण के कारण 1 रोगी की मौत हो गई है। असम में कोरोना के सक्रिय मामले दो हजार के करीब हैं। असम में बीते 24 घंटे में 294 मरीजों को रिकवर किया गया है। असम में कोरोना रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है। 

असम स्वास्थ्य विभाग (Assam Health Department) के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक असम में मरने वालों की संख्या 6,043 हो गई है। असम में अब तक 6,04,303 लोगों को कोरोना वायरस से रिकवर किया गया है। वहीं असम में बीते 24 घंटे में 40613 कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं।

असम में कोरोना के एक्टिव केस (active cases of corona in assam) की कुल संख्या 1,870 है। असम में कोरोना वायरस से अब तक कुल 6,13,563 लोग संक्रमित हो चुके हैं। असम में सर्वाधिक केस कामरूप जिले से निकलकर सामने आये हैं। कामरूप जिले में 87 कोरोना रोगी मिले हैं।