/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/18/a-1613637435.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाबाहु-ब्रह्मपुत्र की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने धुबरी-फूलबारी सेतु की आधारशिला भी रखी और माजुली सेतु के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।
महाबाहु-ब्रह्मपुत्र की शुरुआत जोगीघोपा स्थित अंतरदेशीय जल परिवहन टर्मिनल पर नीमाती-माजुली द्वीप, उत्तरी गुवाहाटी-दक्षिणी-गुवाहाटी और धुबरी-हाटसिंगीमारी शिलान्यास के बीच पोत संचालन के उद्घाटन से हुई।
इसके अलावा व्यवसायिक सुगमता के लिए डिजीटल समाधानों की शुरुआत हुई। महाबाहु ब्रह्मपुत्र का उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्सों में संपर्क बढ़ाना है और ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के किनारे रहने वालों के लिए विभिन्न विकास परक गतिविधि तेज होगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |