/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/13/000000000000000000000000000000----------------1602588433.jpg)
कोरोना हर खुशी में सांप की तरह कुंडली डाल कर बैठ गया है। ना शादियां कराने दे रहा है ना ही कोई त्यौहार मनाने दे रहा है। त्यौहारों में नवरात्रे शुरू होने वाले इसी के साथ दीपावली भी आने वाली है। इसी को ध्यान में रखकर असम सरकार ने कोविड-19 स्थिति को देखते हुए आगामी दुर्गा पूजा के उत्सव के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सरकार ने पूजा के जश्न में कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।
त्यौहार तो मनाओं लेकिन आयोजकों को निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सरमा ने कहा कि पूजा के उत्सव के लिए पूजा समितियों को संबंधित उपायुक्त से अनुमति लेनी होगी। बिस्वा ने कहा कि पूजा समितियों को खुले पंडालों में पूजा का आयोजन करना होगा और कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताओं की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूजा समिति के सदस्यों और पुजारियों को अनिवार्य रूप से COVID से गुजरना होगा।
सरमा ने कहा कि समिति के सदस्यों को मूर्ति विसर्जन के बाद दूसरे परीक्षण से भी गुजरना होगा। पूजा पंडालों में 50 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं दी जाएगी। समिति को यह सुनिश्चित करना होगा कि तीर्थयात्रियों को उचित सन्यास के साथ पंडाल में प्रवेश करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि महिला को छोड़कर, दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी पिलर सवार को अनुमति नहीं दी जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |