/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/09/Akhil-Gogoi-1-1610176755.jpg)
विशेष NIA कोर्ट ने शिवसागर विधायक अखिल गोगोई को असम विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ लेने की अनुमति दे दी है। असम में नागरिकता विरोध हिंसा में दोषी करार दिए गए अखिल गोगोई जो कि अभी शिवसागर विधायक है, वह अब विधानसभा में विधायक बनने की शपथ ग्रहण करेंगे। उन्हें पर्याप्त सुरक्षा के साथ असम विधानसभा में शपथ लेने की अनुमति दी जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि अखिल गोगोई असम में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान देशद्रोह और हिंसा भड़काने के आरोप में दिसंबर 2019 से जेल में बंद हैं। राज्य में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में असम के शिवसागर एलएसी से अजीत गोगोई जीते थे। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुरभि राजकोनवारी को 11,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |