/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/14/special-trains-1628934918.jpg)
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने कम दूरी और अंतर-जिला यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए कुछ और ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं। डिब्रूगढ़ टाउन और लेडो स्टेशनों के बीच डेमू स्पेशल (DEMU SPECIAL) की सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा, दैनिक विशेष ट्रेन की सेवाएं तिनसुकिया और लुमडिंग स्टेशनों के बीच फिर से शुरू होंगी।
एनएफ रेलवे (NF Railway) की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) गुनीत कौर ने एक बयान में कहा कि "इन ट्रेनों की सेवाओं को फिर से शुरू करने से कम दूरी के यात्रियों को काफी फायदा होने की उम्मीद है।" ट्रेन नंबर 07906/07907 डिब्रूगढ़ टाउन की सेवाएं- एनएफ रेलवे CPRO ने कहा कि लेडो-डिब्रूगढ़ टाउन डेमू स्पेशल को 17 अक्टूबर, 2021 (शनिवार को छोड़कर) से दैनिक रूप से चलाने के लिए फिर से शुरू किया गया है।
CPRO ने बताया कि ट्रेन डिब्रूगढ़ टाउन से सुबह 7:05 बजे प्रस्थान करती है और लेडो 10:15 बजे पहुंचती है और शाम 5:40 बजे लेडो से रवाना होकर 9:35 बजे डिब्रूगढ़ टाउन पहुंचती है।
दूसरी ओर, ट्रेन नंबर 05902 तिनसुकिया-लुमडिंग स्पेशल प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन 18 अक्टूबर 2021 से चलनी शुरू हुई है और तिनसुकिया से सुबह 7-15 बजे रवाना हुई और 7-10 बजे लुमडिंग पहुंची।
ट्रेन संख्या 05901 लुमडिंग-तिनसुकिया स्पेशल 19 अक्टूबर, 2021 से प्रतिदिन लुमडिंग से सुबह 7:30 बजे रवाना होकर शाम 7 बजे तिनसुकिया पहुंचेगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |