
असम के कार्बी आंगलोंग के दिफू तरालंग्सो में अब पहला स्थायी हेलीपैड खुल गया है।
इस हेलीपैड का उद्घाटन राज्य के हिमंता बिस्व सरमा ने किया है।
राज्य के मुख्यमंत्री असम सरकार डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने कार्बी आंगलोंग के दिफू तरालंग्सो में पहले स्थायी हेलीपैड का उद्घाटन किया है।
मुख्यमंत्री के विशेष पैकेज के तहत बने हेलीपैड से पंचायत-ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से सुंदर जिले व अन्य जिलों व राज्यों के संपर्क बनेंगे।
असम विधान सभा के उपाध्यक्ष डॉ नोमल मोमिन सर, कार्बी आंगलोंग स्वायत्तशासी परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोडो समेत कई लोग इस दौरान उपस्थित रहे।
इस उद्घाटन समारोह के दौरान सीटेड बीटीआर प्रमुख प्रमोद बोरो भी मौजूद रहे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |