/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/22/a-1606023649.jpg)
असम में करीब 60 लाख लोगों को कोरोना वायरस (कोविड-19) वैक्सीन के लिए प्राथमिकता की श्रेणी में शामिल किये जाने की संभावना है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा शर्मा ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आने के बाद सभी अस्थायी कोविड केन्द्रों को बंद कर दिया गया है।
मंत्री ने कहा कि नवम्बर के दौरान मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आई है और 28 नवम्बर तक सभी अस्थायी कोविड देखभाल केन्द्र बंद कर दिये गये है।
राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 2,12,617 मामले सामने आये है। राज्य में अब तक 2,08,283 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 3,350 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 981 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |