विधायक भूषण बाड़ा (MLA Bhushan Bada) ने क्रिसमस (Christmas) के मौके पर देश के विभिन्न जगहों में धर्म के नाम पर हिंसा किए जाने की घटना की निंदा की है। 

उन्होनें असम के सिलचर जिले में मारपीट, उत्तर प्रदेश के आगरा में संता क्लॉज का पुतला जलाने और अम्बाला कैंट चर्च में क्रिसमस की रात प्रभु येसु मसीह की मूर्ति को तोड़ने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी लोगों को चिन्हित करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 

विधायक ने कहा कि देश में धर्म के नाम पर गंदी राजनीति हो रही है। जिससे हम सबो को बचना है। उन्होने बिना नाम लिए भाजपा पर भी गंदी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना से पुरा समाज शर्मसार हुआ है।