/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/26/01-1614318873.jpg)
मिजोरम से राज्य सभा सदस्य के वनलालवेना ने कहा है कि वे मिजोरम-असम बॉर्डर पर स्थित करीमगंज जिले (असम) में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, तभी असम-मिजोरम सीमा पर स्थित सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा उन्हें रोक लिया गया और उन्हें असम की सीमा में घुसने नहीं दिया।
के वनलालवेना करीमगंज जिले के मुओलमावी (बरुआतिला) क्षेत्र में आयोजित एक कल्चरल मीट में जा रहे थे। ये कार्यक्रम थानग्राम स्वदेशी जन आंदोलन द्वारा आयोजित किया जा रहा था, जिसमें असम बॉर्डर पर रहने वाले असम की 'जो' जनजाति के लोग इकठ्ठा होने वाले थे। एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए वनलालवेना ने कहा कि उन्हें मिजोरम-असम सीमा पर पुलिस द्वारा उसी स्थान पर रोका गया जहां पिछले साल अगस्त महीने में दोनों राज्यों के बीच सीमा को लेकर विवाद हुआ था और उन्होंने मुझे मुओलमावी जाने से रोका और मुझे कोई कारण भी नहीं बताया।
सिक्यूरिटी गार्ड्स और पुलिस ने मुझे मुओलमावी की तरफ बढ़ने से रोका, मैं इस देश का नागरिक हूं, एक सांसद हूं। मुझे देश के किसी भी हिस्से में कोई कार्यक्रम का हिस्सा बनने का पूरा अधिकार है।कल्चरल मीट आयोजित करने वाली कमिटी के अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने 17 फरवरी के दिन करीमगंज प्रशासन से अपना कार्यक्रम करने की अनुमति लेने के लिए लिखित आवेदन पत्र दिया था, लेकिन करीमगंज प्रशासन ने परमिशन देने से इनकार कर दिया था। करीमगंज प्रशासन ने अपने आदेश में कहा था असम-मिजोरम के बीच चलने वाले सीमा विवाद के चलते परमिशन नहीं दी जा रही।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |